तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं
अब मुझको मेरा एहसान नहीं
दिल कहता है बस मुझे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे
न गुज़ारा हो मेरा
मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा अब देखे बिन
तुझे ना गुज़ारा हो मेरा
मैं सांस भी लूँ
तुझे चाहे बिना
अब होगा ना ये हमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे