तेरी मेरी सजना
तेरे लिए छोड़ आई अंगना
तेरी मेरी सजना
तेरे लिए छोड़ आई अंगना
तू ही है मेरी ज़िंदगी
तू ही है मेरी आशिक़ी
तू ही है मेरी हर खुशी
ओ साथिया
हर जगह चेहरा तेरा
ख्वाबों में है जा मिला
कल रात के जज़्बातों में
मेरे माहिया
बहका मैं बहका मैं बहका जानेया
छड़ के तू जवेगी कित्थे माहिया
बहका मैं बहका मैं बहका जानेया
छड़ के तू जवेगी कित्थे माहिया
दिल ये कहता है की तुमसे प्यार है
तुमसे मिलने को दिल बेक़रार है
दिल ये कहता है की पहला प्यार है
तुमसे मिलने को दिल बेक़रार है
तुमको मिलने को तड़पता
दिल ये है रोज़ मेरा
तुमको किसी और से ज़्यादा चाहा
कुछ तो नाराज़गी है ये दिल की आवारगी
सपनों में हार गया जग सारा
मेरा जग तेरा है तुमसे हाँ जुड़ा
तुझसे ही गुज़रे है दिल का रास्ता
दिल ये आवारा क्यूँ भटका जा रहा
दिल ये बेचारा जो तुमसे जा मिला
दिल ये कहता है की तुमसे प्यार है
तुमसे मिलने को दिल बेक़रार है
दिल ये कहता है की पहला प्यार है
तुमसे मिलने को दिल बेक़रार है
तू ही है मेरी ज़िंदगी
तू ही है मेरी आशिक़ी
तू ही है मेरी हर खुशी
ओ साथिया
हर जगह चेहरा तेरा
ख्वाबों में है जा मिला
कल रात के जज़्बातों में
मेरे माहिया
बहका मैं बहका मैं बहका जानेया
छड़ के तू जवेगी कित्थे माहिया
बहका मैं बहका मैं बहका जानेया
छड़ के तू जवेगी कित्थे माहिया